चिकित्सकों की हड़ताल जारी, दर दर भटक रहे मरीज

 

21 दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे डॉक्टर

प्रधान हिमाचल प्रदेश डॉक्टर्स एसोसिएशन सोलन।

नॉन प्रेक्टिस अलाउंस सहित कुछ अन्य मांगों को लेकर सरकारी चिकित्सकों का काम छोड़ो आंदोलन आज भी जारी है। चिकित्सकों ने साफकर दिया है कि मांगों को मनवाए बगैर वे अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे।

गौर तलब है कि पूरे प्रदेश के सरकारी चिकित्सक इन दिनों अपनी मांगों को लेकर आधे दिन की हड़ताल पर हैं। चिकित्सकों की हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। मरीज और उनके तीमारदार सुबह साढ़े नौ बजे से पहले चिकित्सालय पहुंच जाते हैं लेकिन आधे दिन की हड़ताल के कारण चिकित्सक उन्हें नहीं देख पाते।

ऐसे में चिकित्सालय प्रबंधन भी लोगों की परेशानियों को दूर नहीं कर पा रहा है। उधर एचएमओ के सोलन जिला अध्यक्ष डा. कमल अटवाल ने कहा है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान ही नहीं दे रही है वर्ना उनकी एनपीए की मांग पूरी करने में सरकार को कोई ज्यादा खर्चा नहीं आएगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सक एकजुटता के साथ सरकार के सामने उसकी हठधर्मिता को तोड़ने के लिए खड़े हैं। यदि आने वाले दिनों में सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन को ओर मुखर करने की रणनीति अपनाई जाएगी।