आईवीवाई हॉस्पिटल मोहाली के डॉक्टरों ने मंडी में आज पत्रकार वार्ता कर दिल से जुड़े रोगों की आधुनिक तकनीक से इलाज पर जानकारी दी स्पेशलिस्ट डॉक्टर इशांत सिंगला ने बताया की आज के समय बिना चिर फाड़ के भी ऑपरेशन संभव है जिसे लेप्रोस्कोपी कहते हैं कार्डियोलॉजी लेप्रोस्कोपी सर्जरी अब डे कयर सर्जरी की तरह हो गई है मैरिज ऑपरेशन से एक दिन पहले आते हैं उनके टेस्ट लिए जाते हैं और दो से ढाई इंच के छेद के साथ ऑपरेशन को किया जाता है इस बारे में और क्या जानकारी कार्डियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉ इशांत सिंगला ने दी आई सुनते हैं