शहीद प्रमोद नेगी के नाम पर दो शिलाई के उच्च शिक्षण संस्थान का नामकरण

सिरमौर जनपद के शिलाई के शहीद “प्रमोद नेगी” ने हाल ही में मां भारती की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे, वीर बेटे को देश नमन करता है, शूरवीर बेटों की बदौलत हम देशवासी खुद को महफूज पाते हैं।

शहीद प्रमोद नेगी का जन्मदिन 15 अगस्त को है, यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर है। बता दे कि ईश्वर ने ऐसे बहादुर बेटे को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही जन्म दिया। वहीं, क्षेत्रवासियों को विदित है कि शहीद प्रमोद नेगी का जन्मदिन 15 अगस्त को हैं तो इसी परिप्रेक्ष्य में वो चाहते है कि सरकार व प्रशासन इस मौके पर शहीद प्रमोद नेगी के नाम पर  शिलाई के किसी उच्च शिक्षण संस्थान का नाम रखा जाए।

सिरमौर की शिलाई विधानसभा से विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान मंत्री के पद पर काबिज हैं।  लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि स्वतंत्रता दिवस व शहीद के जन्मदिन के अवसर पर सरकार वीर की शहादत को नमन करते हुए शहीद प्रमोद नेगी के नाम से शिलाई में बड़े संस्थान को खोलने का ऐलान करेगी। इससे वीर पुत्र को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

विदित रहे  कि शहीद प्रमोद नेगी शिलाई विधानसभा के ऐसे दूसरे बहादुर बेटे रहे हैं। जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इससे पहले शिलाई के हलाहाँ गांव के शहीद कल्याण सिंह रहे हैं, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में शहीद प्रमोद नेगी को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार ऐतिहासिक कदम उठाएगी।