जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी आज दोपहर 12 बजे तक ही चलेगी। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते शासन स्तर से 12:00 बजे के बाद ओपीडी को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी का अनुपालन करते हुए आज 12:00 बजे ओपीडी पूरी तरह से बंद हो जाएगी।

इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू

इमरजेंसी सेवाएं विधिवत चालू रहेंगी। साथ ही आज कोई भी ऑपरेशन नहीं होगा। जिन मरीजों को आज की ऑपरेशन की डेट दी गई है ,उसको स्थगित कर दिया गया है और दो दिन बाद ऑपरेशन किया जाएगा।

हालांकि सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि जरूरी और आपातकालीन सेवा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन थिएटर अलर्ट पर रहेगा।

ओपीडी में तीन फिजिशियन समेत 14 चिकित्सक रहेंगे मौजूद

ओपीडी में तीन फिजिशियन समेत 14 चिकित्सक मौजूद रहेंगे। डॉक्टर आलोक रंजन कक्ष संख्या 23 में, फिजिशियन डॉ. संतराम वर्मा 27 में और डॉक्टर आरपी सिंह कक्ष संख्या 28 में बैठकर ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को देखेंगे।

8:00 बजे से शुरू होने वाली ओपीडी में ईएनटी राकेश कुमार, त्वचा रोग विशेषज्ञ दिव्या द्विवेदी , हड्डी रोग विशेषज्ञ शेखर यादव और विनयकांत भी मरीज देखेंगे। डॉक्टर रविंद्र राणा ऑपरेशन करेंगे।

नेत्र रोग विशेषज्ञ नरेंद्र आज मोतियाबिंद के ऑपरेशन नही करेंगे। चार घंटे ओपीडी में मरीजों को देखेंगे।ओपीडी में डॉक्टर सोनिया मरीजों को देखेगी।

दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीनाक्षी दांत की शिकायत पर पहुंचने वाले मरीजों की जांच करेंगी। पैथोलाजी लैब में होने वाली सभी जांच 9:00 बजे से शुरू होगी और 11:00 बजे तक सैंपल लिए जाएंगे।

सीटी स्कैन सेंटर भी रहेगा चालू

अल्ट्रासाउंड सेंटर में डॉक्टर पंकज शर्मा मौजूद रहेंगे और सीटी स्कैन सेंटर भी चालू रहेगा। मनोचिकित्सक के तौर पर डॉक्टर साकेत नाथ तिवारी की जगह आज अनिल विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे और एनसीडी क्लीनिक में पहुंचने वाले बुजुर्गों की जांच डॉक्टर पवन कुमारी करेंगी।

बाल रोग विषेशज्ञ नवीन चंद और रमेश चंद्र बीमार बच्चों को देखेंगे ।सर्जन महेंद्र और मिलिंद ऑपरेशन नही करेंगे। दोनो ओपीडी में मरीजों को देखेंगे।

संयुक्त अस्पताल में भी आज नहीं बैठेंगे फिजिशियन

संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में आज भी फिजिशियन नहीं बैठेंगे। डॉक्टर आरसी गुप्ता का तबादला सहारनपुर हो जाने की वजह से उनकी ओपीडी आज भी खाली रहेगी।

उनको अस्पताल से कार्य मुक्त कर दिया गया है। 12:00 बजे तक चलने वाली ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ,हृदय रोग विशेषज्ञ, चेस्ट फिजिशियन और सर्जन मौजूद रहेंगे। आज के ऑपरेशन स्थगित कर दिए गए हैं।