सोलन की आईटीआई में में शुरू हुआ जिला स्तरीय युवा उत्सव

District level youth festival started in ITI of Solan

नेहरू युवा केंद्र आयोजित युवा उत्सव का आज सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने शुभारम्भ किया। इस उत्सव में जिला भर से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम सोलन की आईटीआई में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में जो भी प्रतिभागी विजेता होंगे उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीँ जो राज्य स्तरीय मेले में विजेता होंगे वह दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि इस उत्सव में सात कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सातों कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य जिला के कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वह कला क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकें। साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत हो और साथ ही वह कला के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। अपनी कला का प्रदर्शन वह राष्ट्रीय स्तर पर कर सकें।