सोलन में आयोजित होगा जिला स्तरीय वाल्मीकि प्रकटोत्स्व : प्रेम चंद मट्टू महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव की सोलन में जोर-शोर से तैयारी चल रही है जिसको लेकर मंदिर को सजाया जा रहा है और आवश्यक तैयारियां की जा रही है इस बार यह उत्सव 15 अक्टूबर को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस शोभायात्रा को किस तरह से भाव और आकर्षक बनाया जा सकता है इसको लेकर विचार किया जा रहा है। यह जानकारी वाल्मीकि वर्ग सुधार समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद मट्टू ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहीं 17 अक्टूबर को सांसद सुरेश कश्यप मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। वार्ड पार्षद रेखा सनी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल होगी।
अधिक जानकारी देते हुए प्रेमचंद मट्टू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वह महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाते हैं इस बार वह जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं जिसमें समूचे जिला से सभी सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 8 दिनों तक मंदिर में रामायण पाठ भी आयोजित किया जा रहा है । शहर में भव्य विशाल शोभायात्रा 15 अक्टूबर को निकाली जाएगी जिसमें राम के विभिन्न रूपों को दर्शाया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर वाल्मीकि वर्ग सुधार समिति आवश्यक तैयारी कर रही हैं।