जहाँ एक और आज के युवा अपनी शक्ति का दुरूपयोग कर रहे है। अपनी ऊर्जा का उपयोग गलत दिशा में कर रहे है और नशे की दलदल में समाते जा रहे है। वहीँ कुछ युवा ऐसे भी है जो अपनी युवा ऊर्जा का सदुपयोग करना सीख गए है। यह युवा अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक रहते है और नित्य जिम में आ कर अपने शरीर को वज्र की तरह ढालते है। इन्ही जागरूक युवाओं के लिए सोलन में कल जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में तीन जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
अधिक जानकारी देते हुए पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव योगी द्विवेदी ने बताया कि कल सोलन में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सोलन शिमला और सिरमौर के खिलाडी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में करीबन 100 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में व्यवसायी विकास चोपड़ा प्रतिग्योगिता का शुभारम्भ करेंगे वहीँ सुप्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय फिज़ियो थेरेपिस्ट कुशल तिवारी प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि होंगे।