कसौली उपमंडल के धर्मपुर में आयोजित जिला स्तरीय मनसा माता मेले की प्रथम संध्या का शुभारंभ कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी और उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विधिवत रूप से किया। यह मेला 4 से 6 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है।
मेले के पहले दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के कई टीमों ने भाग लिया। शाम के समय माता की जोत निकाली गई, जो नगर परिक्रमा के बाद माता के मंदिर पहुंची। इसके उपरांत संध्या 7 बजे से माता मनसा देवी का जागरण शुरू हुआ, जिसमें माता की पूजा-अर्चना के साथ भक्ति की रसधारा बह निकली।
जागरण में शामिल कलाकारों ने देवी गीतों और लोकगीतों के माध्यम से भक्ति, अध्यात्म और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना दिया। भक्तगण देवी की आराधना में पूरी तरह लीन दिखे। वहीं, कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सुंदर झांकियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक सजावट से सजाया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। “जय माता दी” के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र नवरात्रि की भक्ति में डूबा नजर आया।
बाइट्स:
विनोद सुल्तानपुरी, विधायक कसौली
मनमोहन शर्मा, उपायुक्त सोलन