स्पेशल ओलम्पिक भारत के बैनर तले दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलें नाहन आस्था स्कुल में हुई आरम्भ

District level games for disabled children under the banner of Special Olympics India started in Nahan Aastha School

दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व् उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने के उदेशीय से स्पेशल ओलंपिक्स भारत इन बच्चों के लिए खेलों का आयोजन करता है। इसी कड़ी में सिरमौर जिला का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आज से नाहन के आस्था स्पेशल स्कुल में आरम्भ हो गयी। 21 से 25 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में दिव्यांग बच्चे वॉलीवाल ,बास्केटबाल ,एथेलेटिक्स जैसी सात स्पर्धाओं में भाग लेंगे। यहां से चयनित खिलाडी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेंगे। नाहन में इन खेलों में जिला से दिव्यांग खिलाडी भाग ले रहे हैं।
बाइट : खेलों के प्रभारी करमचंद ने बतायाकि पांच दिवसीय इस कहे; प्रतियोगिता में सात खेल प्रतियोगिताएं विभिन्न वर्गों में आयोजित होंगी और यहां से चयनित बच्चे पहले राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इन खेलों का उदेशीय इन विशेष बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देना है और साथ ही समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
उल्लेखनीय हैकि आज बैडमिंटन ,दौड़ ,स्किल आधारित खेल आयोजित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *