सीयू में “युवा सांसद 2025” की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

 पत्र सूचना कार्यालय 

भारत सरकार 

शिमला 

***

“एक राष्ट्र-एक चुनाव” विषय पर युवाओं ने रखे विचार

सीयू में “युवा सांसद 2025” की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

पहले दिन 35 युवाओं ने प्रतियोगिता में लिया भाग, 22 को अन्य लेंगे भाग

दिनांक20.03.2025

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के धौलाधार परिसर में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘’युवा सांसद 2025’’ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल, विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार और विशेष अतिथि कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा रहे। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 20 और 21 मार्च को केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर में हो रही है और इसमें से चयनित युवा हिमाचल प्रदेश की राजधानी में अपने विचार रखे रहे हैं। चौथे चरण में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में चयनित होने वाले युवा भारत की संसद में अपने विचार रखेंगे। पहले दिन 35 युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। “एक राष्ट्र-एक चुनाव-विकसित भारत की ओर एक कदम” विषय पर युवाओं ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद कार्यक्रम के समन्वयक  हिंदी विभाग के सह- प्रोफेसर डॉ मलकीयत सिंह ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और विश्वविद्यालय में एनएसएस की तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में हुई गतिविधियों की वीडियो पेश की। जिसे सभी ने खूब सराहा। इसके बाद उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में गणमान्यों को जानकारी दी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है उन्हें फिर से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। युवाओं को भी अपनी बात रखने का मंच मिला है। उन्होंने सभी युवाओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

  इसके बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बंसल ने विद्यार्थियों को आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने युवाओं से देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय इससे पूर्व भी एक भारत -श्रेष्ठ भारत एवं विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद जैसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन करवा चुका है । इस बार भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में कुछ चुने हुए युवा ही अगले चरण में जा पाएंगे लेकिन इसके लिए सभी युवा बधाई के पात्र है जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार ने युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के समन्वयक  हिंदी विभाग के सह- प्रोफेसर डॉ मलकीयत सिंह रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *