क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एक करोड़ रूपये की लागत से डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ (आईपीएचएल) लैब बनने जा रही है। अस्पताल के ईएनटी वार्ड में इस लैब को स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है। छह माह के भीतर यह लैब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी और जिला के मरीजों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा। इस लैब के बनने से खास बात यह रहेगी कि अस्पताल में चल रही सरकारी व क्रसना दोनों लैबों को इस लैब में मर्ज कर दिया जाएगा। पूरे अस्पताल में सिर्फ एक ही लैब 24 घंटे कार्य करेगी। साथ ही इस लैब में हर एक प्रकार का टेस्ट किया जाएगा। जिसमें पैथोलॉजी के साथ कल्चर टेस्ट तक की सुविधा प्रदान की जाएगी। इससे पहले इन टेस्ट के सैंपल को बाहरी राज्यों में भेजा जाता था, लेकिन अब इस टेस्ट की सुविधा भी यहां पर शुरू हो जाएगी। बिलासपुर जिला की यह आईपीएचएल लैब सबसे बड़ी लैब होगी।
आपको बता दें कि डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ (आईपीएचएल) लैब का संचालन एचएलएल लाइफ हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। इन लैब में कार्य करने के लिए अधिकतर कर्मचारी कंपनी ही लाएगी। साथ ही इस लैब में एक्स-रे, ब्लड टेस्ट व अन्य दर्जनों टेस्ट एक छत के नीचे 24 घंटे होगंे। इस लैब में आधुनिक तकनीक से लैब मशीनरी भी स्थापित की जाएगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जिला अस्पताल के पास जो भी टेस्ट की मशीनरी है वह इस लैब में स्थापित होगी और अन्य मशीनरी कंपनी द्वारा यहां पर लाई जाएंगी। जिला अस्पताल में एक करोड़ रूपये की लागत से तैयार हो रही इस लैब का जिला के लोगों को अधिक लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले जिला अस्पताल में सरकारी लैब और क्रसना लैब दोनों वर्किंग में है। सरकारी लैब में समयानुसार टेस्ट सुविधा मिलती है और क्रसना लैब में 24 घंटे मरीजों को सुविधा मिलती है। ऐसे में एनएचएम के तहत अब पूरे प्रदेशभर के अस्पताल में इस आईपीएचएल लैब स्थापित की जा रही है। वहीं, सरकारी अस्पतालों में वर्किंग अन्य लैबों को इसमें मर्ज किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि 6 माह के भीतर यह लैब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। इसका कार्य तेजी से चला हुआ है। इस लैब के बनने से अस्पताल पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस हो जाएगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ बनाई जा रही है। इसके लिए एक करोड़ रूपये बजट जारी हुआ है। इस लैब का कार्य ईएनटी वार्ड में शुरू हो गया है। इस वार्ड में यह लैब बनाई जा रही है। इस लैब के शुरू होने से मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा और प्रत्येक टेस्ट और उसकी रिपोर्ट यहीं से मिल जाएगी।