जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने आज डाइट सोलन से लेकर मॉल रोड एक जागरूकता रैली निकाली और शहर वासियों को स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक किया बढ़ते प्रदूषण और जगह-जगह पड़े गंदगी के ढेर को लेकर यह जागरूकता रैली निकाली गई ताकि शहर साफ और स्वच्छ बना रहे प्रदेश के साथ पूरे देश भर में आजकल स्वच्छता अभियान चला हुआ है उसी कड़ी में डाइट सोलन ने भी इस स्वच्छता अभियान में अपना योगदान सुनिश्चित किया और एक जागरूकता रैली निकाली डाइट सोलन से आई डीपी मनीषा का कहना है कि शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन से आज इस जागरूकता रैली में 20 छात्र और छात्राएं भाग ले रहे हैं और शहर वासियों को बढ़ते प्रदूषण को कम करने के प्रति जागरूक कर रहे हैं उनका कहना है कि डाइट सोलन समय-समय पर इस तरह की सामाजिक गतिविधियों में भाग लेता रहता है । और उसी कड़ी में आज भी डाइट सोलन में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने नारे और स्लोगन के माध्यम से शहर वासियों को जागरूक किया।