**कहा, लगता है जिला परिषद् के सदस्यों ने भी बैठक से कर लिया है वैराग्य प्राप्त
सोलन में आज जिला परिषद् की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कुल —– मदों पर चर्चा की गई। जिला परिषद् के सदस्य मनोज वर्मा ने इस बैठक को निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बैठक में केवल कुछ ही मद ही आए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल देश में महाकुंभ चल रहा है, जहां ऐसे लोग भी आते हैं जो वैराग्य प्राप्त करते हैं। इसी तरह, लगता है कि जिला परिषद् के सदस्य भी अब बैठक से वैराग्य प्राप्त कर चुके हैं तभी कई सदस्य बैठक में हिस्सा नहीं लेते।
उन्होंने यह भी बताया कि कई सदस्य तो पिछली बार भी बैठक में नहीं आए थे। पिछले चार सालों में यह देखा गया है कि जिला परिषद् की बैठक, जो तीन महीनों में एक बार होती है, अब केवल खानापूर्ति के लिए की जाती है। कई सदस्य बैठक में उपस्थित ही नहीं होते, और आज की बैठक में सिर्फ 6 मद सदस्यों द्वारा लाए गए।
मनोज वर्मा का कहना था कि इसका कारण शायद यह है कि सभी जानते हैं कि इन मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, बस बहानेबाजी की जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हर बार यह कहा जाता है कि जो सदस्य बैठक में नहीं आएंगे, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती, और यही कारण है कि कई सदस्य सर्दियों में अपनी दफ्तर से बाहर निकलना भी ज़रूरी नहीं समझते।