खनन और स्क्रैप माफिया मस्त सरकार व्यस्त
जिला सोलन के साथ क्यों सौतेला व्यवहार कर रहे मुख्यमंत्री दून में हुई तबाही को आज 15दिन हो गए परंतु अभी तक मुख्यमंत्री वहां नहीं पहुंच पाए क्या उन्हे अभी तक पता नहीं चल पाया प्रदेश के साथ जिला सोलन में भी इस बार आपदा का कहर देखने को मिला है बारिश इस बार आसमान से आफत बनकर बरसी और उससे जिला सोलन में खासा नुकसान हो गया ।जिला सोलन में पहले शामती में तबाही का मंजर देखने को मिला उसके बाद कंडाघाट के ममलिग गांव में बादल फलने की घटना सामने आई और खासा नुकसान हो गया उसके बाद जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र में 15अगस्त की रात तबाही केस मंजर सामने आया जिसमे 4गांव तो पूरी तरह नष्ट ही हो गए और 15पंचायतों में खासा नुकसान हो गया परंतु प्रदेश सरकार जिला सोलन को भूल ही गई है जिला सोलन भाजपा प्रवक्ता शेलेद्र गुप्ता का कहना है की तबाही के 15दिन बाद भी दून में अभी तक सरकार नाम की चीज देखने को नहीं मिली प्रदेश सरकार के मंत्री भी बीती रात वहां आए और फोटो खिंचवा कर चले गए। साथ ही इसके साथ लगाए क्षेत्रों में खनन माफिया और स्क्रैप माफिया अपना कार्य करने में मस्त है और सरकार व्यस्त है
उनका कहना है की प्रदेश सरकार को जितने भी घर तबाह हुए है उन्हे तुरंत प्रभाव से मुआवजा राशि देनी चाहिए और जिन लोगो की खेती तबाह हो गई है उन्हे भी जमीन उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि प्रदेश आपदा से निपट सके और प्रदेश सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री को जिला सोलन के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करना चाहिए प्रदेश सरकार को इस समय राजनीति छोड़ प्रदेश को आपदा से बाहर निकलने की दिशा में कार्य करना चाहिए. पर ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है प्रदेश सरकार सिर्फ मौके का मुआयना ही कर रही है ।
वहीं दून में इतनी तबाही हो गई कई लोगो के आशियाने बारिश के साथ बह गए पर अभी तक बीती कल प्रदेश सरकार के एक मंत्री वहां रात्रि के समय पहुंचे और फोटो खिंचवा कर वापिस चले गए सोलन के साथ सौतेला व्यवहार न कर मुख्यमंत्री दून का भी दौरा करें ताकि जिला सोलन में जिन लोगो के आयियाने और जमीन बारिश बहा ले गई उन्हे भी आर्थिक सहायता मिल सके साथ ही उनका कहना है की इस क्षेत्र में खनन माफिया और स्क्रैप माफिया मस्त है सरकार को उस और भी ध्यान देने की आवश्यकता है।