जिला कांग्रेस कमेटी मण्डी ने भारत रत्न स्व० श्री राजीव गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी मण्डी अध्यक्ष श्री योगेश पटियाल ने की। सर्व प्रथम उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हे नमन किया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव श्रीमति चंपा ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने भारत वर्ष को सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में 21वीं शताब्दी में ले जाने की पहल की, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मत देने का अधिकार श्री राजीव गांधी जी की देन है, महिलाओं को पंचायती राज / शहरी निकायों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया तथा वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार दे कर सद्धढ किया। श्री राजीव गांधी जी एक मिलनसार मृदुभाषी एंव अनुशासित व्यक्ति थे। आज श्री राजीव गांधी जी हमारे बीच में नहीं हैं, परन्तु उनके सिद्धांत व नीतियां आज भी हमारे बीच में कायम है, हम सभी उन्हें उनकी उदारवादी नीतियों के लिए सदैव याद रखेगें।
इस मौके पर श्रीमति चंपा ठाकुर, आकाश शर्मा, जोगिन्द्र गुलेरिया, योगेश पटियाल, भगवान सिंह, प्रकाश कश्यप, प्रवीण ठाकुर, नरेश राणा, सुरेन्द्र पटियाल, प्रकाश चंद, दीपक पठानिया, विनय शर्मा, लाभ सिंह, वन्दना ठाकुर, सन्नी ईप्पन, अमित जम्बाल, कांशी राम, नेत्र सिंह आदि उपस्थित रहे।,