प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं में बच्चों के तनाव को कम करने के लिए 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिए टिप्स देंगे।
हर साल स्कूलों में ये कार्यक्रम करवाया जाता है। उच्चतर शिक्षा निदेशक की ओर से इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जरुरी निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है।
परीक्षा पर चर्चा 2024 प्रतियोगिता के जरिए कैंडिडेट्स के पास प्रधानमंत्री के साथ बातचीत का अवसर व अन्य पुरस्कार जीतने का मौका है। प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए खुली है। प्रदेश के स्कूलों में कौन से बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे इसके लिए उनका चयन किया जाना है। गौर रहे कि इस बार 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सातवां संस्करण होने वाला है। जिसमें शिरकत करने के लिए देशभर से छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो करोड़ 26 लाख से ज्यादा छात्रों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के स्कूलों के बच्चों से लाइव जुड़ेंगे। इस दौरान परीक्षा के समय यदि बच्चों में किसी भी तरह का स्ट्रेस होता है, तो उस बारे में टिप्स दिए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन लिंक भी तैयार कर लिया गया है, जिसकी जानकारी सभी स्कूलों को भेज दी गई है। इसके साथ ही स्कूलों में को-ऑर्डिनेटर भी बनाए गए हैं, जो उस दिन सभी बच्चों को सहयोग करेंगे।
केंद्र के निर्देशों पर यह तय किया गया है कि हर स्कूल से करीब 50 बच्चे लिए जाएंगे और 50 फीसदी शिक्षक ही परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके लिए अभिभावकों सहित बच्चों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा पर चर्चा के लिए एक प्रश्नावली तैयार कर लें, ताकि प्रधानमंत्री से किस तरह के सवाल पूछे जाएं, यह क्लीयर हो सके। इसके लिए कौन-कौन से स्कूल भाग लेंगे, इसकी जानकारी भी एडवांस वेबसाइट के जरिए देनी होगी। केंद्र सरकार का यह प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे इसमें भाग ले सकें।