सीएम सुक्खू के साथ नाचन विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हुआ चिंतन,

Discussed with CM Sukhu about the problems of Nachan assembly constituency

नाचन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नरेश चौहान ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू के साथ बैठक में नाचन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और मुख्यमंत्री ने उनके समाधान को लेकर आश्वस्त भी किया है। जिला मंडी के सुंदरनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में नरेश चौहान ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं सभी विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं को बुलाकर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। इससे पूर्व भी उन्होंने जो जनहित के मुद्दे मुख्यमंत्री के सामने रखे उन्हें पूरा कर दिया गया। गोहर अस्पताल में डाक्टरों की कमी को पूरा कर वहां वर्तमान में 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर जनता को राहत दी गई है। जलशक्ति विभाग का डिवीजन धनोटू में खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र की 18 पंचायतें सुंदरनगर उपमंडल और 14 पंचायतें बल्ह उपमंडल में आती हैं जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग उठाई कि धनोटू में ही तहसील कार्यालय के साथ, सीडीपीओ और तहसील वेल्फेयर कार्यालय खोल दिया जाए जिससे जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि गोहर में बस स्टैंड निर्माण को लेकर उन्होंने प्रमुखता से बात मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष उनके सुंदरनगर दौरे के दौरान रखी थी। गोहर बस स्टैंड को लेकर 1.40करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत है और शीघ्र ही इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। पूर्व की भाजपा सरकार ने अटल स्कूल का आधा अधूरा कार्य छोड़ दिया था परंतु वर्तमान सरकार ने इसके लिए बजट स्वीकृत कर इसका कार्य शुरू करवाया है और मार्च तक यह कार्य पूरा कर दिया जाएगा। नरेश चौहान ने कहा कि पंडोह-चैलचौक मार्ग की हालत सुधारने को लेकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य के साथ बात की थी और उन्होंने इस मार्ग की रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए 9.16 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई है। नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने चुनावों में फायदा लेने के लिए फायर ब्रिगेड और देवीगढ़ रेस्ट हाऊस का आधे अधूरे का उदघाटन कर दिया। लेकिन वर्तमान सरकार इन आधे अधूरे कार्यों को पूरा करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *