मुख्यमंत्री,मंत्री के ख़िलाफ़ जल्द करे अनुशासनात्मक कार्यवाई, सीटू 23 सितंबर को मनायेगी सद्भाव दिवस

Disciplinary action should be taken soon against the Chief Minister and Minister, CITU will celebrate Harmony Day on 23rd September

मज़दूर संगठन सीटू के राज्य पदाधिकारियों की बैठक आज कॉमरेड तारा चन्द भवन मंडी में राज्य प्रधान विजेंद्र मैहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण के बहाने फैलाई जा रही नफ़रत के ऊपर चिंता व्यक्त की गई और इसके लिए वर्तमान कांग्रेस सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री के बयान को जिम्मेदार ठहराया गया जिसके लिए 10 सितंबर से शिमला व अन्य जिलों में अभियान चलाया जाएगा।इसके अलावा बैठक में आंगनवाड़ी वर्करों की मांगों पर जिसमें मिनी केंद्रों को बंद करने के फ़ैसले का विरोध सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के अनुसार ग्रेच्यूटी देने और नर्सरी टीचर भर्ती करने तथा हैल्परों को प्रोमोशन में आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर 11 सितंबर से प्रोजेक्ट स्तरीय प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया जो 21 अक्टूबर तक जारी रहेंगे।