सोलन। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सोलन रमेश शर्मा ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस छठे प्रशिक्षण बैच के माध्यम से सोलन जिले में लगभग 450 आपदा मित्र तैयार किए जा चुके हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत स्तर पर ऐसे स्वयंसेवक तैयार करना है, जो आपदा की स्थिति में सबसे पहले मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कर सकें।बीडीओ रमेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत से 15 से 20 आपदा मित्रों का चयन किया गया है। ये आपदा मित्र किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रिस्पोंडर की भूमिका निभाएंगे और प्रशासन व डीडीएमए के बीच सेतु का कार्य करेंगे। तीन दिनों के प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, खोज व बचाव कार्य तथा अग्नि सुरक्षा से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी गई। मेडिकल विभाग की टीम ने फर्स्ट एड, होमगार्ड जवानों ने राहत एवं बचाव, जबकि फायर विभाग की फैकल्टी ने आगजनी से निपटने का प्रशिक्षण दिया।उन्होंने बताया कि शिविर में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही, जबकि पुरुषों ने भी पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण लिया। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि यह कोई वेतन आधारित कार्य नहीं है, बल्कि पूरी तरह सेवा भावना पर आधारित है। हालांकि प्रतिभागियों के लिए भोजन, आने-जाने का किराया और प्रतिदिन 200 रुपये बैठने की फीस प्रदान की गई।