मंडी में ‘आपदा’ ने 14 साल की किशोरी सहित 5 की मौत, नाना के साथ मलबे में जिंदा दफन हुई दोहती

 हिमाचल प्रदेश में ‘मंडी जनपद’ में आसमानी आफत से त्राहि-त्राहि हो रही है। 24 घंटे के भीतर 14 साल की किशोरी सहित पांच की दुखद मौत की खबर सामने आ रही है। सराज विधानसभा की ग्राम पंचायत कलहणी के गांव डगैल में एक घर के भूस्खलन (landslide) की चपेट में आने से किशोरी सहित दो की मौत हुई। मृतकों के शवों को मलबे से कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया।

भूस्खलन की चपेट में आया घर व फोरलेन टनल। 

मृतकों की पहचान 14 वर्षीय गोपी पुत्री मीनू राम व उसके 62 वर्षीय नाना परमानंद पुत्र नुरसू राम के तौर पर हुई है। दोपहर तक की सूचना के मुताबिक सराज में मलबे में 10 लोगों के दबे होने की भी सूचना है। चार शव बरामद कर लिए गए हैं।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

उधर, सराज विधानसभा के ही बूनाड गांव में नेक सिंह की गौशाला में दबने से मौत हो गई। सुबह के वक्त मृतक पशुओं को निकालने के लिए गया था।

वहीं, एक अन्य जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग (Chandigarh-Manali NH) पर रैंस नाला में अत्यधिक पानी व मलबा आने से टनल भी मलबे व पानी से भर गई है। आलम ये है कि मलबा एक छोर से प्रवेश करने के बाद दूसरे छोर से बाहर निकल रहा है। दीगर है कि हाल ही की पिछली बरसात में मंडी जिला में करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।