Dil To Pagal Hai: वो Film जिसमें Madhuri Dixit का नाम सुनकर 4 Actresses ने कर दिया था इंकार

Indiatimes

Dil To Pagal Hai: कॉलेज की दोस्ती, और मोहब्बत की कहानी को दर्शाती है, 1997 में आई यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिल तो पागल है’. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने बेहतरीन एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया था. आज भी फिल्म के आइकॉनिक गाने 90’s के बच्चों की प्ले लिस्ट में शामिल हैं. फिलहाल फिल्म 30 अक्टूबर 1997 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और आज फिल्म को पूरे 26 साल होने जा रहे हैं. इस मौके पर आइए फिल्म से जुड़े कुछ Unknown Facts जानते हैं.

Dil To Pagal Hai का टाइटल पहले कुछ और था

Unknown Facts About Dil To Pagal Hai/ instagram/madhuridixitneneUnknown Facts About Dil To Pagal Hai/ instagram/madhuridixitnene

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म का पहले टाइटल ‘मैंने तो मोहब्बत कर ली’, रखने पर विचार किया जा रहा था. लेकिन बाद में फिल्म का टाइटल ‘दिल तो पागल है’ रखा गया था. यही नहीं, फिल्म में जब उर्मिला मातोंडकर थी तब इसका नाम ‘तेवर’ भी रखा गया था.

Akshay Kumar का था इस फिल्म में कैमियो रोल 

Unknown Facts About Dil To Pagal Hai/ instagram/madhuridixitneneUnknown Facts About Dil To Pagal Hai/ instagram/madhuridixitnene

यह फिल्म माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार की पहली फिल्म थी, जिसमें दोनों स्टार्स साथ नजर आए थे. हालांकि, कैमियो रोल के लिए अक्षय कुमार को वादे के मुताबिक पेमेंट नहीं की गई थी, जिसके चलते खिलाड़ी कुमार ने करीब 11 साल तक YRF के साथ काम नहीं किया था.

चार एक्ट्रेसेस ने ठुकराया था निशा का रोल

Yash Raj Films Celebrate 26 Years Of Dil To Pagal Hai/ TwitterYash Raj Films Celebrate 26 Years Of Dil To Pagal Hai/ Twitter

दिल तो पागल है में निशा के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद करिश्मा कपूर नहीं थीं. उससे पहले जूही चावला, मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और काजोल को रोल ऑफर किए गए थे. जूही ने फिल्म रिजेक्ट करने का कारण माधुरी दीक्षित को बताया था, काजोल को अपना किरदार पसंद नहीं आया था और उर्मिला ने एक दिन शूटिंग के बाद यश चोपड़ा को मैसेज करके फिल्म करने से इनकार कर दिया था.

Shahid Kapoor की वजह से करिश्मा को लेने पड़े थे 15 रीटेक्स 

Did you know about Shahid KapoorDid you know about Shahid Kapoor’s role in Dil Toh Pagal Hai?/ Tellychakkar.com

फिल्म दिल तो पागल है में अक्षय कुमार का कैमियो नहीं करने वाले थे. इससे पहले यश चोपड़ा ने जैकी श्रॉफ से संपर्क किया था लेकिन भीड़ू दादा कहीं और बिजी थे. फिल्म के गाने ले गई…ले गई… में बतौर बैकग्राउंड डांसर शाहिद कपूर नजर आए थे. उस वक्त बॉलीवुड में शाहिद बिल्कुल नए थे. करिश्मा के साथ वह डांस स्टेप्स मैच नहीं कर पा रहे थे जिसकी वजह से करिश्मा को गाना शूट करने के लिए करीब 15 रीटेक्स लेने पड़े थे.

माधुरी के साथ डांस परफॉर्म करने से डर रही थीं करिश्मा कपूर

Dil To Pagal Hai Movie Story in Hindi/ Bollywood Hungama Dil To Pagal Hai Movie Story in Hindi/ Bollywood Hungama

एक इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने बताया था कि जब आदित्य चोपड़ा ने उन्हें दिल तो पागल है कि स्क्रिप्ट सुनाई तो वह डर गई थीं. उन्होंने कह दिया था कि माधुरी दीक्षित के साथ डांस परफॉर्म करना मेरे बस की बात नहीं है. हालांकि मेरी मां ने कहा था कि तुम्हें यह चैलेंज लेना चाहिए और तुम माधुरी की फैन भी है तो तुम्हें ये जरूर करना चाहिए. तुम बस मेहनत करो और देखना तु्म्हारी भी तारीफ होगी. ये बात सुनकर करिश्मा ने हामी भर दी थी.

दिल तो पागल है का म्यूजिक तैयार करने में लगे थे करीब 2 साल

दिल तो पागल है के म्यूजिक डायरेक्टर उत्तम सिंह ने 100 धुनें तैयार की थीं, जिसमें यश चोपड़ा ने फिल्म के लिए केवल 9 को ही चुना था. म्यूजिक तैयार करने में उत्तम सिंह को करीब 2 साल लग गए थे. हालांकि उनकी मेहनत रंग लाई क्योंकि फिल्म के गाने आज भी आइकॉनिक बने हुए हैं. फिल्म के लिए करिश्मा कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड और श्यामक डावर को बेस्ट कोरियोग्राफर का पुरस्कार मिला था.

शाहरुख खान से खफा हो गए थे Yash Chopra

DDLJ के लिए शाहरुख खान को यश चोपड़ा ने 18 लाख का भुगतान किया था, इसके बाद किंग खान ने अपनी पेमेंट बढ़ा दी थी. हालांकि यह बात यश चोपड़ा को पसंद नहीं आई थी इसलिए फिल्म दिल तो पागल है में राहुल की भूमिका के लिए पहले आमिर खान से बात करने पर विचार किया जा रहा था. हालांकि जब SRK को पता चला तो उन्होंने तुरंत यश चोपड़ा को कॉल किया था और सभी तरह के मतभेदों के सुलझाते हुए फिल्म में राहुल का रोल पा लिया था.

पंडित बिरजू महाराज ने माधुरी को सिखाया था कथक डांस

Madhuri Dixit  Birju Maharaj /  The Economic TimesMadhuri Dixit Birju Maharaj / The Economic Times

फिल्म में पूजा के माता-पिता की भूमिका के लिए पहले अनुपम खेर और हेमा मालिनी से संपर्क किया गया था और फिल्म के कॉस्ट्यूम को डिजायन करण जौहर ने किया था. दिल तो पागल है के गाने एक दूजे के वास्ते में सभी क्रू मेंबर्स अपने जीवनसाथियों के साथ आए थे. उस वक्त आदित्य चोपड़ा अपनी तत्कालीन पत्नी पायल खन्ना के साथ नजर आए थे. फिल्म में माधुरी दीक्षित को कथक कथक डांस पंडित बिरजू महाराज ने सिखाया था.