डिजिटल क्रॉप सर्वे से बनेगा खेती का मजबूत डाटा बेस

सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल क्रॉप सर्वे (DCS) योजना को कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल माना जा रहा है। इस योजना के तहत रबी और खरीफ दोनों मौसमों में किसानों द्वारा उगाई जाने वाली फसलों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। रबी मौसम में मुख्य रूप से गेहूं, चना, जौ सहित अन्य फसलें बोई जाती हैं। वहीं जिला सोल्डर में रबी सीजन के दौरान गोभी और बंद गोभी जैसी क्रूसीफेरस सब्जियों की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है।

योजना के अंतर्गत सर्वेक्षक किसानों के खेतों पर जाकर फसलों से संबंधित विस्तृत जानकारी एकत्र कर रहे हैं। किसानों से फसल की वैरायटी, सिंचाई की पद्धति और खेती के तरीकों की सही जानकारी देने का आग्रह किया गया है, ताकि डाटा पूरी तरह सटीक और उपयोगी हो सके।

इस बीच Dr. Dev Raj Kashyap, Director of Agriculture ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए एक मजबूत और विश्वसनीय कृषि डाटाबेस तैयार करना है। इससे किसानों के हित में सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा और सब्सिडी व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।

डिजिटल सर्वे से फसल बीमा योजना, मुआवजा वितरण, उत्पादन का सटीक अनुमान और बेहतर कृषि प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे सर्वेक्षण कार्य में पूरा सहयोग करें, ताकि योजना का अधिकतम लाभ सभी को मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *