भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राजिंन्द्र गर्ग के विभिन्न प्रकार के दृश्य l

Different types of scenes of senior BJP leader and former minister Rajindra Garg.

हिमकेयर योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा योजना को बंद ना करते हुए कमियों को दूर इसे सुदृढ करने के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने राजिंद्र गर्ग ने निशाना साधाते किस तरह की कमियां है उसे सार्वजनिक करने की बात कही है. वहीं राजिंद्र गर्ग का कहना है कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के मरीजों को लाभ पहुंचाने के मकसद से हिम केयर योजना शुरू की गई थी जिससे 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज का लाभ प्रदेश के लोगों को मिल रहा था और सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में यह सुविधा दी जा रही थी मगर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने हिम केयर सुविधा के लाभ को केवल सरकारी अस्पतालों तक सीमित करने का जो निर्णय लिया है वह जनविरोधी है. वहीं राजिंद्र गर्ग का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिलती है जिसके चलते कईं मरीजों को डायलिसिस के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है मगर अब हिम केयर योजना को सरकारी अस्पतालों तक सीमित करने से इन मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को फ्री पीने के पानी सुविधा दी गयी थी जिसे अब वर्तमान कांग्रेस सरकार बंद करने जा रही है और सरकार के इन निर्णयों से यह साफ हो चला है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार केवल बंद की सरकार बनकर रह गयी है. वहीं पूर्व मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दस गारंटियों के दम पर सत्ता में आई थी मगर अब सरकार बनने के बाद एक-एक कर सभी गारंटियां फेल साबित हो रही है जिसमें मुख्यरूप से 300 यूनिट फ्री बिजली योजना लागू करना तो दूर 125 यूनिट फ्री बिजली सुविधा भी बंद करना और पहली कैबिनेट से प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने की गारंटी को 18 महीने के कार्यकाल कर बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ चुनिंदा महिलाओं को ही इस योजना का लाभ देना शामिल है, जिससे यह साफ हो चला है कि कांग्रेस सरकार की कथनी व करनी में बड़ा अंतर है.