Main Atal Hoon: पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ उम्मीदों पर खरी उतरी या किया निराश? जानें ऑडियंस का रिव्यू
Main Atal Hoon Twitter Reaction पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म मैं अटल हूं सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रवि जाधव निर्देशित फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। फिल्म में कवि से राजनेता बने अटल बिहारी वाजपेयी ने कैसे BJP का निर्माण किया इसकी कहानी दर्शायी गई है। जानिए दर्शकों ने इसे कितना पसंद किया।
HIGHLIGHTS
- रिलीज हुई मैं अटल हूं
- मैं अटल हूं में पंकज त्रिपाठी हैं मुख्य कलाकार
- ऑडियंस ने किया मैं अटल हूं का रिव्यू
Main Atal Hoon Twitter Review: रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं‘ आज (19 जनवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अहम किरदार सिनेमा के धुरंधर कलाकार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने निभाया है। जिस दिन से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई, उस दिन से लोग इसके रिलीज का इंतजार कर रहे थे। शानदार पोस्टर, टीजर और ट्रेलर के बाद आखिरकार थिएटर्स में फिल्म को उतारा गया।
‘मैं अटल हूं‘ (Main Atal Hoon) देश के तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक है। इस फिल्म में अटल की जिंदगी के उन पहलुओं को दिखाया गया है, जिससे लोग रूबरू नहीं हैं। चूंकि आज फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई है, चलिए जानते हैं कि दर्शकों को यह मूवी कितनी पसंद आई
फिल्म में दिखती है अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लोग ‘मैं अटल हूं’ पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि ‘मैं अटल हूं’ में अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति की झलक दिखाई देती है। यूजर ने कहा, “श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का लीडरशिप और देशभक्ति का अनुभव करने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। मैं अटल हूं बहुत इंस्पायरिंग स्टोरी है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए।”
एक ने कहा, “मैं अटल हूं बेस्ट सिनेमा है। अभिनय हो, निर्देशन हो या संगीत हो, सब कुछ टॉप क्लास है।”
पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस है लाजवाब
फिल्म में लोगों ने पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस को खूब सराहा है। एक यूजर ने कहा, “पंकज त्रिपाठी राष्ट्रीय खजाना हैं। मैं अटल हूं में उनकी परफॉर्मेंस कभी भुलाई नहीं जा सकती है।”
एक यूजर ने लिखा, “एक बार फिर पंकज त्रिपाठी चमके। मैं अटल हूं में उन्हें देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इन्हें कोई भी रोल दे दो, वह बहुत आसानी से उसे कर लेंगे। कमाल हो भाई आप।”
एक ने कहा, “इसे कहते हैं सिनेमा। मैं अटल हूं उम्मीदों पर खरा उतरता है। अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में पंकज त्रिपाठी को देखना आंखों को सुकून देने वाला है।” सोशल मीडिया पर लोग पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी को पसंद कर रहे हैं। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्या हाल होता है।