धर्मपुर पुलिस की संवेदनशील पहल, बिछड़ी बेटी को सुरक्षित मिलाया परिवार से

Dharampur police's sensitive initiative, reunited the lost daughter safely with her family

27 नवंबर 2025 को धर्मपुर पुलिस ने मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। मानसिक रूप से अस्थिर व असहाय अवस्था में लाई गई एक अज्ञात महिला को धर्मपुर थाना पुलिस ने तुरंत महिला कांस्टेबलों की निगरानी में सुरक्षित रखा। नाम-पता न होने के बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी और मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय कर पहचान अभियान चलाया। अंततः महिला की पहचान हावड़ा (कोलकाता) निवासी प्रियंका जायसवाल के रूप में हुई। 30 नवंबर को मां सीता देवी बेटी को सुरक्षित पाकर भावुक हो उठीं। धर्मपुर पुलिस का यह मानवीय प्रयास वास्तव में प्रेरणादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *