धर्मपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धर्मपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। आज इस प्रतियोगिता में सोलन भाजपा सचिव एवं बड़ोग पंचायत के प्रधान सुनील कश्यप बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए । मुख्य अतिथि सुनील कश्यप ने अपने संबोधन में आयोजकों को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन करने पर बधाई दी। आयोजक समिति के सदस्य अशोक ने बताया कि ग्रामीण खिलाड़िओं को मंच प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 40 टीमें भाग ले रही है।
इस मौके पर मुख्यातिथि सुनील कश्यप ने बताया कि ग्रामीण प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओ की प्रतिभाओं को निखार मिलता है और वह आगे चलकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं खिलाड़ी में अनुशासन देखने को मिलता है। उन्होंने आयोजक समिति को अपनी तरफ से 11000 रुपए की राशि भेंट की।
![](https://startoday.in/wp-content/uploads/2025/02/Snapshot_40.png)