शूलिनी माता मंदिर में भक्त पढ़ रहे नवरात्रे
शरद नवरात्रि पर सोलन के शुलीनी देवी व दुर्गा माता मंदिरो मे नवरात्रों के दौरान नवरात्रे पढ़े जा रहे है। नव दुर्गा संकीर्तन मंडली व बाल वैष्णो संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने शूलिनी माता मंदिर में माता के नवरात्रे पढ़ें। शुलीनी माता मंदिर मे मोहनदत शर्मा, विशाल ओवराय, प्रदीप इंग्रेवर, अमीत कुमार ने माता के भजनो के साथ चौथा नवरात्रा पढते हुए माता कुष्मांडा की सतुती और अराधना की।
नव दुर्गा संकीर्तन मंडली के पूर्व प्रधान मोहन दत शर्मा व सदस्य प्रदीप इंग्रेवर ने बताया की दोनों मंदिरों मे नौ दिन माता के नवरात्रे पढे जाते है जिसमे भजनो द्वारा माता की आराधना करते हुए भजनों के माध्यम से माता का आह्वान किया जाता है व भोग लगया जाता है। नवरात्रे रात को नौ बजे के बाद पढे जाते है आज पांचवे नवरात्रे पर स्कंदमाता का आह्वान व स्तुति की जाऐगी . उन्होने सोलन की आम जनता से निवेदन है की आप भी इस महा कीर्तन मे आ कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करे