बिलासपुर के द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवधाम पन्याला में शिभक्तों का पहुंचना हुआ प्रारम्भ

Devotees started arriving at Bilaspur's 12th Jyotirling Shivdham Panyala.

सावन महीने के उपलक्ष्य पर बिलासपुर के द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवधाम पन्याला में सुबह से ही शिवभक्त पहुंचना शुरू हो गए और शिवलिंग व नंदी पर दूध व जल चढ़ाकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते दिखाई दिये. वहीं मंदिर परिसर में भक्तों के लिए दूध व जल चढ़ाने सहित फल, खीर के रूप में प्रसाद की पूरी व्यवस्था की गई है. ग़ौरतलब है कि सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय होता है और सोमवार के दिन व्रत रखने वाले भक्तों की भगवान शिव सभी मनोकामनाएँ पूरी करते हैं. इसीलिए शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बेहद खास माना गया है। इस बात की जानकारी देते हुए द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवधाम पन्याला के पुजारी बाबा धर्मवीर ने कहा कि आज सावन माह का पहला सोमवार है और सुबह से ही शिव भक्त मंदिर पहुंचकर शिवलिंग व नंदी पर दूध व जल चढ़ाता है और हर सोमवार को व्रत रखता है भगवान शिव व माता पार्वती उसकी सभी मनोकामनाएँ पूरी करती है. वहीं शिवधाम मंदिर में लंबे समय से सेवा कर रहे धर्मपाल का कहना है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवधाम में भक्तों की अपार आस्था है और इस मंदिर में केवल बिलासपुर से ही नहीं बल्कि दूर-दूर शिव भक्त यहाँ आकर पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं.