नवरात्र की अष्टमी पर प्रसिद्ध माता काली मंदिर नाहन में उमड़े श्रद्धालु

सुबह से लगी है मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ ,कतारबद्ध होकर कर रहे दर्शन
इंट्रो : चैत्र नवरात्रों में आज अष्टमी को भक्तिभाव व् श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है ,इस अवसर पर सिरमौर जिला में मंदिरों में भी भरी भीड़ उमड़ रही है। जिला मुख्यालय नाहन के प्राचीन माता कालीस्थान मंदिर जोकि माता काली का मंदिर है सुबह से श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है और लोग कतारबद्ध होकर माता के दर्शन कर रहे हैं। यह मंदिर जहां सिरमौर के लोगो की आस्था का प्रमुख केंद्र है वहीं हरियाणा से भी भरी संख्या में लोग यहां माथा टेकने पहुंचते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश गुप्ता ने बतायाकि आज अष्टमी पर विशेष प्रबंध किये गए हैं ताकि सभी लोग सुविधा पूर्वक माता के दर्शन कर सकें।
बाइट :मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश गुप्ता ने बतायाकि माता कालीस्थान एक प्राचीन धार्मिक स्थल है और दूर दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। नवरात्रों में भक्तों की सुविधा को बेहतर प्रबंध किये गए हैं और आज अष्टमी पर विशेष प्रबंध किये गए हैं ताकि सभी लोग आराम से माता के दर्शन कर सकें।
बाइट :विधायक नाहन अजय सोलंकी ने इस अवसर पर लोगो को नवरात्र की बधाई देते हुए क्षेत्र में विकास व् भाई चारे की कामना का संदेश दिया।
उल्लेखनीय हैकि मंदिर कालीस्थान एक प्राचीन व् सिद्ध स्थल माना जाता है और जिला सहित पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।