नवरात्र की अष्टमी व् नवमी पर सिद्धपीठ कालीस्थान में उमड़े श्रद्धालु

Devotees gathered at Siddhapeeth Kalisthan on Ashtami and Navami of Navratri.

आज नवरात्रि उत्सव की अष्टमी व् नवमी श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस अवसर पर नाहन की प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता कालीस्थान मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है और लोग कतारबद्ध होकर माता के दर्शनों को पहुंच रहे हैं माता कालीस्थान मंदिर रियासतकालीन मंदिर है और यहां पर माता काली पिंडी रूप में विराजमान हैं। यहां पर सभी की मनोकामनाए पूर्ण होती हैं। राजगुरु महंत योगी किशोरीनाथ ने बतायाकि मंदिर कालीस्थान एक प्राचीन सिद्धपीठ है और पहले यहां बलि देने क्र प्रथा थी लेकिन वो समाप्त हो चुकी है। इस सिद्ध पीठ पर सभी के मनोरथ पूर्ण होते हैं।
बाइट ‘ राजगुरु महंत योगी किशोरी नाथ ने बतायाकि सिद्धपीठ कालीस्थान में आज अष्टमी व् नवमी मनाई जा रही है और सुबह से हो श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रबंधन ने सभी की सुविधा को लेकर बेहतर प्रबंध किये हैं। महंत योगी किशोरी नाथ ने बतायाकि यह सिद्धपीठ बहुत प्रसिद्ध है और यहां पर सभी की मनोकामना पूर्ण होती है।
उल्लेखनीय हैकि मंदिर कालीस्थान सिरमौर ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी श्रद्धा का केंद्र है और दूर दूर से लोग यहां पहुंचते हैं।