नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 5 में लंबे समय से रुके विकास कार्य अब तेज़ी पकड़ रहे हैं। यह वार्ड शहर के मुख्य बाजार से सटा हुआ है और पुराने सोलन का बड़ा हिस्सा इसी में आता है। वार्ड पार्षद अमनदीप पांजा ने जानकारी दी कि धन की कमी और उपचुनावों के कारण विकास कार्य रुक गए थे, लेकिन अब परिस्थितियाँ अनुकूल हो चुकी हैं।उन्होंने बताया कि वार्ड वासियों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। दो स्थानों पर सुलभ शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा जहाँ ज़रूरत है, वहाँ वाटर टैंक बनाए जा रहे हैं। लोअर बाजार में टाइल बिछाने का काम भी शीघ्र शुरू होगा।अमनदीप पांजा ने कहा कि शूलिनी मेले से पहले वार्ड का रूप-रंग बदला जाएगा। उनका कहना है कि वार्ड का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और वह वार्ड वासियों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने वार्ड वासियों से सहयोग देने की अपील की और कहा कि सभी मिल कर वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे जिसके लिए उनका सहयोग बेहद आवश्यक है। बाइट अमनदीप पांजा