बरसात की शुरुआत में ही हिमाचल में तबाही: सोलन में सरकारी संपत्ति को लाखों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक देते ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में बरसात भारी तबाही मचा रही है। निजी संपत्ति के साथ-साथ अब सरकारी ढांचे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। सोलन जिला भी इस नुकसान से अछूता नहीं रहा।सोलन में भारी बारिश के चलते कई सड़कों और डंगों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि फिलहाल विभाग के पास मरम्मत कार्यों के लिए फंड की कमी है। जैसे ही आवश्यक बजट प्राप्त होगा, नुकसान की भरपाई के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि अगर मौसम इसी तरह बेरहम बना रहा तो आने वाले दिनों में यह नुकसान और भी अधिक हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जोखिम भरे इलाकों से दूरी बनाए रखें।

 

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई है, जिसमें सड़कों और सुरक्षा दीवारों (डंगों) का प्रमुख रूप से उल्लेख है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां सड़कें बाधित हुई थीं, विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें खोल दिया है। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर कंडाघाट, सोलन और ओच्छघाट डिवीजन में अब तक विभाग को करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। कुछ डंगे पूरी तरह गिर गए थे, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया गया है।

बाइट सहायक अभियंता सुरेंद्र शर्मा