मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर हो रही विस्तार चर्चा

Detailed discussion is being held regarding the formation of new executive of Mandi District Congress Committee.

हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को हाईकमान द्वारा भंग कर दिया गया है उसको लेकर प्रदेश में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा सभी जिलों और ब्लाक में आब्जर्वर लगाए हुए हैं जोकि कार्यकताओं की फीडबैक ले रहे हैं। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आब्जर्वर गौरव भाटी संसदीय क्षेत्र मंडी के कार्यकताओं की फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बनाने को लेकर भी कार्यकताओं को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार में कोई भी गुटबाजी नहीं है पार्टी में सभी कार्यकर्ता निष्ठा से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ब्लाक कांग्रेस कार्यकताओं से मिलने के उपरांत कांग्रेस हाईकमान को रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी जिसके उपरांत नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और सरकार और संगठन में एकजुटता बनाए रखने के लिए कार्यकताओं को निर्देश दिए जाएंगे।