सोलन: सामूहिक अवकाश पर गए डॉक्टरों और 108 एंबुलेंस सेवा कर्मियों की हड़ताल के बीच भी सोलन में स्वास्थ्य सेवाएं नियंत्रण में बनी हुई हैं। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश पंवार ने बताया कि डॉक्टर आज सामूहिक अवकाश पर हैं और 108 एंबुलेंस सेवा कर्मी भी हड़ताल पर हैं, बावजूद इसके प्रशासन ने पहले से ही बेहतर व्यवस्थाएं कर ली थीं। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से कल ही एंबुलेंस सेवाओं के लिए ड्राइवरों का वैकल्पिक इंतजाम कर लिया गया था, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और एंबुलेंस सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं।
डॉ. पंवार ने राहत की जानकारी देते हुए कहा कि रात के समय आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह सुचारू रहीं। उन्होंने बताया कि जो डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात हैं और जिनकी ‘कॉल ड्यूटी’ निर्धारित है, वे पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को उपचार में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन के वैकल्पिक प्रबंधों और स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदार भूमिका के चलते गंभीर परिस्थितियों में भी मरीजों को राहत मिलती रही।