जिला ग्रामीण भाखड़ा विस्थापित सुधार समिति द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर से उपायुक्त कार्यालय तक अपनी मांगों को लेकर जोरदार रोष रैली निकाली गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। भाखड़ा विस्थापितों ने अपनी मांगों को तुरंत पूरा करने की अपील की है। विस्थापितों ने कहा कि भाखड़ा विस्थापित और प्रभावित क्षेत्रों का मिनी सेटलमेंट करवाया जाए और उनके कब्जे वाली जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया जाए। इसके अलावा, विस्थापितों और प्रभावितों के काटे गए बिजली और पानी के कनेक्शन बहाल किए जाएं और उन्हें मुफ्त में बिजली और पानी की सुविधा दी जाए। विस्थापितों ने मांग की है कि भाखड़ा से मिलने वाली रॉयल्टी का पैसा विस्थापितों और प्रभावितों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर खर्च किया जाए। जिन विस्थापितों को अब तक प्लॉट नहीं दिए गए हैं, उन्हें प्लॉट उपलब्ध करवाए जाएं और जिनको जमीन नहीं मिली है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जमीन दी जाए। साथ ही, गोबिंदसागर झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और प्रभावितों तथा विस्थापितों को इसमें प्राथमिकता के आधार पर स्वरोजगार प्रदान किया जाए।