कृष्णगढ़ उपतहसील में नायब तहसीलदार सूरत सिंह ने दोबारा संभाला कार्यभार

Deputy Tehsildar Surat Singh resumed his duties at Krishnagarh sub-tehsil.

कसौली। कसौली उपमंडल के अंतर्गत कृष्णगढ़ उपतहसील में नायब तहसीलदार सूरत सिंह ने एक बार फिर पद का कार्यभार संभाल लिया है। गुरुवार को कार्यभार संभालने से पूर्व उपतहसील परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों पंचायत प्रधान उपस्थित रहे।

पंचायत प्रधान कैलाश शर्मा और उपप्रधान पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि सूरत सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने हमेशा आम जनता के समय का सम्मान किया और प्रशासन को लोगों के करीब लाने का कार्य किया। यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने उन्हें सेवा निवृत्ति से पूर्व एक बार फिर उपतहसील की जिम्मेदारी सौंपी है।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार सूरत सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि वे क्षेत्रवासियों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे और पारदर्शिता व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। कार्यक्रम में राणा रुद्र सिंह, संजीव शर्मा, सुदर्शन शर्मा सहित उपतहसील स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और विधायक राम कुमार चौधरी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *