उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि गृह, उद्योग, कृषि, व वाहन ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति पंजाब नैशनल बैंक, सोलन द्वारा आयोजित किए जा रहे लोन एक्स्पो में आकर ऋण ले सकते हैं।
मनमोहन शर्मा आज यहां सब्जी मण्डी में पंजाब नेशनल बैंक सोलन द्वारा आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय होम लोन एक्स्पो का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस एक्स्पो में होम लोन लेने वाले ग्राहकों से बैंक द्वारा किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग व अपफ्रंट फीस नहीं ली जा रही है।
इस लोन एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को बैंक की गृह ऋण एवं सूर्य घर ऋण योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें त्वरित एवं सरल प्रक्रिया के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाना है।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख दया नन्द कर्दम ने कहा कि पीएनबी अपने ग्राहको की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर है और यह एक्स्पो उसी दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होने ग्राहकों को होम लोन एक्स्पो तथा इसकी विशेषताओं के बारे में अवगत करवाया ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
इस लोन एक्स्पो में बड़ी संख्या में ग्राहकों ने भाग लिया और बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। लोन मेले में आज 14 व्यक्तियों के होम लोन स्वीकृत किए गए।
इस अवसर पर हि.प्र. अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम सोलन के प्रबन्ध निदेशक अजय यादव, पंजाब नेशनल बैंक सोलन मंडल के उपमंडल प्रमुख रविन्द्र सिंह, समस्त शाखाओं के शाखा प्रमुख एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
![](https://startoday.in/wp-content/uploads/2025/02/DSC_0788.jpg)