जिला उपायुक्त एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी दी है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), शिमला द्वारा सा 23 दिसंबर तक जिला बिलासपुर में भीषण शीतलहर का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जिले में लगातार घटते तापमान के साथ ठंडी हवाओं और घने कोहरे की संभावना है।उपायुक्त ने नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे अपनी सेहत और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। शीतलहर और धुंध के खतरों को देखते हुए सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
घने कोहरे और धुंध में यातायात को लेकर उन्होंने कहा कि कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं।
कम बीम पर हेडलाइट चालू रखें और जरूरत पड़ने पर फॉग लाइट का उपयोग करें। उन्होंने कहा
वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखें।दृश्यता खराब होने पर सड़क पर बनी सफेद लाइन का सहारा लें। उन्होंने कहा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन और तेज संगीत से बचें।शीतलहर के दौरान घर के अंदर रहने का प्रयास करें।कान, हाथ, पैर और नाक को ढकने वाले गर्म कपड़े पहनें।
आबिद हुसैन सादिक ने सभी से अपील की है कि इन दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन टीम से संपर्क करें।