1.85 करोड़ की लागत से तैयार हुआ आधुनिक भवन, युवाओं को मिलेगा रोज़गार का मौकासोलन तहसील सहकारी विपणन एवं वितरण संघ समिति के अध्यक्ष मोहन मेहता के नेतृत्व में तैयार हुआ लक्ष्मी सिंह व्यावसायिक परिसर अब उद्घाटन के लिए तैयार है। 25 अप्रैल को भव्य व्यावसायिक भवन का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मोहन मेहता ने सरकार से आग्रह किया है कि समिति को एक गैस एजेंसी भी आवंटित की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को सहकारी दरों पर रसोई गैस उपलब्ध करवाई जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि इस नए परिसर में नए कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाएगी, जिससे रोजगार के और अवसर खुलेंगे।अध्यक्ष मोहन मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भवन 1954 से कार्यरत समिति की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। पहले इस स्थान पर पुराना भवन था जिसमें कई सरकारी कार्यालय भी संचालित होते थे। लेकिन अब समिति द्वारा नए आधुनिक परिसर का निर्माण किया गया है जिसमें 43 दुकानें शामिल हैं। इस परियोजना पर कुल 1 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत आई है। मोहन मेहता ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इन दुकानों को स्थानीय बेरोजगारों को उपलब्ध करवाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा हमारी समिति द्वारा एक विशेष दुकान भी संचालित की जाएगी जिसमें किसानों के लिए आवश्यक उत्पाद बेहद सस्ते दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह दुकान जनकल्याण के कार्यों को समर्पित होगी। बाइट अध्यक्ष मोहन मेहतायह उद्घाटन समारोह केवल एक भवन के लोकार्पण का अवसर नहीं है, बल्कि यह एक नई सोच, रोजगार, और जनसेवा की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की उपस्थिति इस उपलब्धि को और भी गौरवपूर्ण बनाएगी।