विभाग अपनी आय बढ़ाएं लेकिन हिमकेयर जैसी योजनाओं को बंद न करें सरकार

Departments should increase their income but government should not stop schemes like Himcare.

हिमकेयर के तहत अब निजी अस्पतालों में इलाज नहीं हो पाएगा। इसको लेकर शहर वासियों में खासा रोष दिखाई दे रहा है। इस बारे में सोलन के व्यापारी विजय दुग्गल ने रोष प्रकट किया और कहा कि प्रदेश सरकार के खजाने खली है तो क्या उसकी गाज  हिमाचल की गरीब जनता पर गिरनी चाहिए। प्रदेश सरकार को अपनी आय के स्त्रोत बढ़ाने पर ज़ोर देना चाहिए। लेकिन प्रदेश सरकार गरीब की जेब पर कैंची चलाने का कार्य कर रही है।  ऐसे में  गरीब ज़रूरतमंद  नागरिक कहाँ जाएंगे।  उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में  गरीबों का इलाज हिमकेयर से हो रहा था तो उसे बंद करने की क्या ज़रूरत थी।  प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं अवश्य मिलनी चाहिए।
व्यापारी विजय दुग्गल ने कहा कि हिमकेयर की योजना को बंद कर प्रदेश की जनता के साथ प्रदेश सरकार न धोखा दिया है।  चुनावों के वक्त वोट बटोरने के लिए कई वादे कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से किए थे। लेकिन उसके बाद सभी योजनाओं को एक के बाद बंद किया जा रहा है।  बिजली की सब्सिडी हो या महिलाओं को 1500 रूपये देने की बात हो या हिमकेयर योजना हो कांग्रेस सरकार सभी योजनाओं से हाथ पीछे खींच रही है।  उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को चाहिए कि वह अपनी आय को बी बढ़ाएं और जो सब्सिडी देनी है वह प्रदान करें।  अगर विभाग को घाटा हो रहा है तो इसमें आम जनता को कसूरवार क्यों ठहराया जा रहा है।  उसकी सुविधाओं को बंद कर उसके साथ ज़्यादती की जा रही है