जनपद के सौली खड्ड में ओवरटेक के दौरान स्कूटी सवार को रौंदने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) मंडी के चालक बलदेव के खिलाफ पुलिस ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। एसपी (SP) मंडी सौम्या सांबशिवन ने विभागीय जांच के आदेश जारी किये हैं।
मामले में चालक के खिलाफ पहले से ही एफआईआर (FIR) दर्ज है, लेकिन अब अलग से विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। विभाग अब अपने स्तर पर अलग से चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगा। मामला दर्ज होने के बाद चालक को लाइन हाजिर करने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका संतोष जनक जवाब न मिलने की वजह से विभागीय जांच बैठा दी गई। एसपी सौम्या सांबशिवन ने पुष्टि की है।
बता दे कि बीती 29 अगस्त को सौली खड्ड के पास एएसपी की गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रहे स्कूटी सवार को कुचल डाला था। इस हादसे में स्कूटी पर सवार थाची निवासी 28 वर्षीय यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर कर दिया गया था। यशवंत का उपचार पीजीआई (PGI) में ही चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यशवंत की पत्नी लबली का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिस ने उसके पति की सुध तक नहीं ली। लेकिन खबर के बाद पुलिस हरकत में आई और यशवंत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।