फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन और किसानों की समस्याओं को लेकर हिमाचल प्रदेश किसान सभा ने एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। किसान सभा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मंड़ क्षेत्र में 52 गेट से लेकर मिलवां तक खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए और व्यास नदी का तटीकरण किया जाए, ताकि भविष्य में बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
ज्ञापन में ग्रामीण आबादी से होकर गुजरने वाली खनन सामग्री से भरी ट्रॉलियों पर रोक, रात के समय खनन बंद करने और अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। किसान सभा ने कहा कि खनन के कारण व्यास नदी का रास्ता बदल रहा है, जिससे मंड़ क्षेत्र के लोगों की जान-माल को खतरा बना हुआ है।
किसानों ने 2023 की बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवज़ा देने, मनरेगा बहाल करने, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने और किसानों का कर्ज माफ करने की भी मांग उठाई। एसडीएम विश्रुत भारती ने ज्ञापन प्राप्त कर सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट मंगवाकर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसान सभा ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।