बिलासपुर सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल की संपत्ति की जांच की मांग की गई है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि इस मामले में बिलासपुर की जनता उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक सप्ताह के भीतर ज्ञापन भेजेगी। ठाकुर ने आरोप लगाया कि जमवाल के पास शिमला, पंचकूला, बिलासपुर शहर और विदेश में संपत्तियां हैं, जिनके स्रोत की जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनावों के बाद उनके पास महंगी गाड़ियां और संपत्ति कैसे आई।
ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक का बिलासपुर में चिट्टा तस्करों से सीधा संपर्क है और भाजपा का नशेड़ियों को समर्थन मिल रहा है। साथ ही, उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि यह मामला गंभीर है, इसलिए इसकी जांच जरूरी है।