इस बार मटर के सीजन में किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें बेहतरीन दाम मिल रहे हैं। एपीएमसी चेयरमैन रोशन ठाकुर ने बताया कि अब तक 46,500 क्विंटल मटर मंडी में पहुंच चुका है, जिससे करीब 18 करोड़ रुपये का व्यापार हो चुका है। उन्होंने कहा कि सोलन, शिमला, कंडाघाट, देवठी बसाल सहित अन्य क्षेत्रों से मटर मंडी में आ रहा है।मटर की उत्तम क्वालिटी के कारण मुंबई और गुजरात में इसकी भारी मांग देखी जा रही है। यही वजह है कि बड़े राज्यों के व्यापारी सोलन मंडी में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। वर्तमान में सोलन का मटर 40 रुपये प्रति किलो जबकि शिमला का मटर 45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।चेयरमैन रोशन ठाकुर ने किसानों से आग्रह किया कि वे स्वच्छ और अच्छी गुणवत्ता की पैदावार लाएं ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बार मटर की मांग और गुणवत्ता को देखते हुए किसानों के लिए यह सीजन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।बाइट चेयरमैन रोशन ठाकुर