चिकित्सा सहाय्यता हेतु धनराशि जारी करने की मांग, 18 को विरोध प्रदर्शन का आह्वान

बाघाट बैंक के ग्राहक, शेयरधारक एवं लॉकरधारक नवीन अरोड़ा ने चिकित्सा आपात स्थिति के चलते बैंक से धनराशि जारी करने की मांग उठाई है। अरोड़ा 2011 से बैंक के ग्राहक हैं। उनकी पत्नी का मोहाली स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी है। इस संबंध में उनके पास चिकित्सकीय दस्तावेज भी मौजूद हैं।

बैंक में वर्ष 2018 से वित्तीय अनियमितताओं के कारण प्रतिबंध जारी हैं। हाल ही में बैंक ने निकासी सीमा तय करते हुए अधिकतम 10 हजार रुपये तक निकालने की अनुमति दी थी, जिसे अरोड़ा पहले ही निकाल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने चिकित्सा ज़रूरतों को देखते हुए अतिरिक्त धनराशि जारी करने के लिए आवेदन किया, परंतु उन्हें अब तक बैंक से कोई स्पष्ट सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

अरोड़ा के अनुसार बैंक अधिकारियों ने बताया कि उनका मामला रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया को भेज दिया गया है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें एक नया फार्म भरने के लिए भी कहा गया, जिससे पिछले एक माह से प्रक्रिया केवल टलती ही जा रही है।

अरोड़ा ने बैंक प्रबंधन से शीघ्र निर्णय लेने की मांग करते हुए सभी चिकित्सा आवश्यकता वाले आवेदकों से 18 तारीख को राजगढ़ मुख्यालय में प्रस्तावित प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *