Delhi Rain: आज पकौड़ी का मौसम बन गया… दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, छाया घनघोर अंधेरा

Rainfall in Delhi NCR: आज पूरे एनसीआर में सुबह के समय अंधेरा छाया हुआ है। दिल्ली में तड़के बारिश शुरू हो गई थी। नोएडा-गाजियाबाद और दूसरे हिस्सों में 9.30 बजे से बारिश शुरू हो गई। अगले सात दिन तक रुक-रुककर बारिश होते रहने के आसार हैं।

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम या एनसीआर के किसी भी कोने में रहते हैं तो आज चाय-पकौड़ी का इंतजाम कर लीजिए। हां, ऑटो या मेट्रो से जाते समय एनसीआर का मौसम देख लोग सुबह यही बातें करते सुने गए। आसमान में चौतरफा घिरे काले बादलों से ऐसा लगा कि आज मूसलाधार बारिश होने वाली है। सुबह 6-7 बजे से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई थी। ज्यादातर जगहों पर घनघोर अंधेरा छाया हुआ है। नोएडा-गाजियाबाद समेत बाकी इलाकों में भी साढ़े 9 बजे तक बारिश शुरू हो गई। कल से इसी तरह रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है जिससे उमस से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पिछले 24 घंटे से माहौल खुशनुमा है। मंद गति से हवाएं चल रही हैं। इस बार मॉनसून समय से पहले दिल्ली पहुंचा है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले छह से सात दिन बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है।

मॉनूसनी बारिश ने जमकर भिगोया

नोएडा गौर सिटी का वीडियो देखिए

गाजियाबाद का नजारा देखिए

नोएडा में तो जैसे शाम हो गई

नोएडा में तो जैसे शाम हो गई

आज एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में सूरज देवता के दर्शन नहीं हुए हैं। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे शाम हो रही हो। काले बादल देख लोग आपस में बात करने लगे कि आज मूसलाधार बारिश होने वाली है। वैसे 9.30 बजे तक नोएडा में बारिश शुरू हो गई है। ऑफिस के लिए निकले लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई है।

दिल्ली में तड़के ही शुरू हुई बारिश