दिल्ली से एक दिल को दहलाने वाली वारदात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक लड़के ने अपने घर के पास रहने वाले 18 साल के लड़के की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले लड़के को बेहोश किया. इसके बाद फिर चाकू से एक दो नहीं बल्कि 50 से अधिक बार वार किए.
350 रुपए के लिए 18 साल के लड़के की निर्मम हत्या
Delhi Murder | Image Credit: The Hindu
वारदात के बाद घायल नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना दिल्ली में वेलकम इलाके की है. आरोपी और मृतक वेलकम इलाके में जाफराबाद के पास झुग्गियों में रहते हैं. दोनों गरीब परिवार से आते हैं. उनके माता-पिता मेहनत मजदूरी करते हैं.
बाताया जा रहा है कि आरोपी ने मृतक से बिरयानी खाने के लिए 350 रुपये मांगे थे. मृतक ने मना किया तो आरोपी ने पैसे छीनने की कोशिश की. देखते ही देखते आरोपी उग्र हो गया और उसने मृतक का गला दबाकर पटक दिया और जेब से चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए.
आरोपी ने पहले गला घोंटा, फिर चाकू से किए 60 वार
Delhi Crime | Image Credit: Shutterstock
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी में यह पूरी वारदात दर्ज हुई है. जानकारी होने पर आस-पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए घायल लड़के को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.