दिल्ली के जंगपुरा में चोरी की घटना ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं. दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा के भोगल में ज्वैलरी की दुकान से 25 करोड़ की चोरी हुई है. 25 सितंबर, सोमवार की रात को चोरी की ये घटना घटी. उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन के शोरूम में चोरी हुई.
छत काटकर घुसे चोर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जंगपुरा का बाज़ार सोमवार को बंद रहता है. उमराव सिंह और महावीर जैन रविवार को अपना शोरूम बंद करके घर चले गए. मंगलवार को जब वो शोरूम खोलने पहुंचे तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. दुकान का नाम जहां लिखा था वो टूटा हुआ था, ये देखकर दुकान के मालिकों को शक हुआ. जब उन्होंने शटर खोला तो पता चला कि सारे दुकान के ज़ेवर चोरी हो गए हैं.
ज्वैलरी शॉप के मालिकों ने बताया कि दुकान से हर ज़ेवर गायब था. उमराव सिंह और महावीर जैन ने पुलिस को चोरी की वारदात की सूचना दी. पुलिस के मुताबिक चोर छत काटकर शोरूम के अंदर घुसे थे.
सोने और हीरे के ज़ेवर ले गए, चांदी छोड़ दी
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, साउथ इस्ट देल्ही, राजेश देव ने बताया, ’20-25 करोड़ के गहने उमराव सिंह ज्वैलरी शॉप, भोगल, जंगपुरा से चोरी हुए. ये घटना सोमवार मध्य रात्रि के बाद घटी. चोर स्ट्रॉन्ग रूम में छेद करके पहुंचे. इसी में लॉकर रखे थे.’
शायद चोरों के पास गहने अलग करने का भी समय था! पुलिस ने बताया कि चोरों ने सोने और हीरे के ज़ेवर चुरा लिए और चांदी के ज़ेवर छोड़ दिए.
मंगलवार सुबह को निज़ामुद्दीन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस अफ़सरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि दुकान के सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम डिस्एबल कर दिए गए थे. इसी वजह से चोरों के घुसने के बाद सिक्योरिटी अलार्म नहीं बजा.
मामले की जांच जारी है.