देश की राजधानी दिल्ली में तेल चोरी की घटना ने पुलिस को हैरान कर दिया है. द्वारका क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL, Dwarka) में चोर 40 मीटर गहरी सुरंग खोदकर पाइपलाइन तक पहुंचे, ड्रिलिंग करके कई लीटर तेल चुरा लिया.
दिल्ली के द्वारका में IOCL पाइपलाइन से तेल की चोरी
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, चोरों ने पहले 40 मीटर गहरी सुरंग खोदी. इसके बाद वो IOCL के पाइपलाइन तक पहुंचे. वाल्व मेकैनिज़्म से उन्होंने पाइपलाइन में प्लास्टि की पाइपें डालीं और तेल निकाल लिया.
किसी को शक़ न हो इसलिए खुदाई की जगह को भूसे आदि से ढक दिया गया.
चोरी के मामले में कितने लोगों को गिरफ़्तार किया गया?
IOCL के नॉर्दर्न रीजन ने 4 अक्टूबर को इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता के मुताबिक 29 सितंबर को चोरी को अंजाम दिया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि चोरी की घटना द्वारका के पोचनपुर नामक गांव से हुई.
शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस लोकेशन तक पहुंची, उस इलाके को खाली करवाया और चोरों की इतनी बड़ी प्लानिंग का भंडाफोड़ किया. द्वारका सेक्टर 23 पुलिस थाने में IPC की विभिन्न धाराओं के आधार पर शिकायत दर्ज की गई है.
पुलिस की टीम को घटनास्थल से तेल निकालने की मशीन, दो प्लास्टिक की पाइपें भी मिलीं. पुलिस ने 40 मीटर और 62 मीटर के टो पाइप, ब्लोअर, सीढ़ी, ड्रिलिंग और खुदाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई औजार बरामद किए.
सुरंग पोचनपुर गांव के राकेश उर्फ़ गोलू के प्लॉट तक पहुंची थी. गोलू को तुरंत हिरासत में लिया गया. डीसीपी द्वारका एम हर्ष वर्धन ने बताया कि गोलू से पूछताछ की जा रही है
चोरों ने कितना लीटर तेल चुराया, तेल कहां रखा या किसको बेचा, ऐसे कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. पुलिस पूछताछ में गोलू के अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है.