सोलन – नौणी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर ने जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के समक्ष पी एच सी नौणी के लंबित कार्यों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “यदि स्वास्थ्य मंत्री के होते हुए स्वास्थ्य विभाग के कार्य पूरे नहीं होंगे, तो फिर क्या फायदा?”
पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर ने बैठक में यह मुद्दा उठाया कि जिला सोलन में कांग्रेस के पांचों विधायक जीतकर सरकार में आए हैं, फिर भी विकास कार्यों में देरी हो रही है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को याद दिलाया कि पिछली शिकायत निवारण समिति की बैठक में स्वयं मंत्री ने पी एच सी नौणी के लिए भूमि उपलब्ध करवाने और कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।बैठक में मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस विषय पर चर्चा की। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती, तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। अब देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर कितनी जल्दी कार्रवाई करती है।
बाइट पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर